- 50 से ज्यादा फरियादियों की समस्याओं का समाधान, संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर











समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जनता दरबार में आमजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान 50 से अधिक फरियादियों ने अपनी व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याएं उपायुक्त के सामने रखीं. इन समस्याओं में दुकान आवंटन, विद्यालय में नामांकन, किरायेदार से घर खाली कराने, राशन वितरण में समस्या, भूमि विवाद, आधार सेंटर का लाइसेंस, घरेलू विवाद, अनुकंपा नियुक्ति, मजदूरी भुगतान न होना, वृद्धा आश्रम, नौकरी, जेआरजीबी बैंक खाता से अवैध निकासी समेत कई मुद्दे शामिल थे. उपायुक्त ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुना और यथोचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : साकची गुरुद्वारा में ‘बाबा बुड्ढा जी निवास’ का निर्माण पूरा, 2 मार्च को होगा उद्घाटन
इस मौके पर कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया. प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रखंड कार्यालय और अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध जांच और समाधान सुनिश्चित करें. इसके साथ ही उन्होंने फरियादियों को त्वरित और न्यायसंगत समाधान का भरोसा दिलाया.