फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जहां एक एक तरफ सरकार और प्रशासन लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है. वहीं ऐसे में अभी भी दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही हादसा फिर एक बार गिरिडीह जिले में घटित हुआ. जब यहां गिरिडीह – डुमरी मुख्य पथ पर मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पिकेट के पास एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो वाहन और बाईक के बीच भीषण टक्कर होने से छह लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गयी.
बताया गया कि यह घटना मंगलवार देर रात की है. वहीं घटना के बाद पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर मधुबन थाना में रख कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गयी है. घटना के बाबत बताया गया की गिरिडीह – डुमरी मुख्य मार्ग पर बीती रात एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो वाहन और बाईक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और घटना में मौक़े पर ही छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.
बाईक सवार मृतकों की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के अटकी निवासी हुसैनी मियां और बबलू कुमार टुडू के रूप में की गयी है, जबकि स्कोर्पियो सवार लोगों की पहचान सोमेश चंद्रा, गोपाल कुमार और गुलाब कुमार के रूप में की गयी है. एक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बहरहाल पुलिस की टीम मृतकों के परिजनों से सम्पर्क करने में जुटी हुई है तथा आगे की विधि संमत कार्रवाई करने में जुट गई है.