मिश्रा बगान के तरफ सड़क चौड़ीकरण में हो रही देरी में आम जनता में नाराजगी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टेल्को क्षेत्र के जेम्को कांबो मिल के सामने लगे कचरे के अंबर से बस्ती परेशान है. बस्ती वासियों का कहना है की कंपनी के आगे गंदगी दिन से दिन फैल रही है पर कंपनी प्रबंधन इस विषय में संज्ञान नहीं ले रहा है.
वहीं स्थानीय निवासी केएन झा ने बताया की कंपनी प्रबंधन जो नई सड़क मिश्रा बगान के तरफ सड़क चौड़ीकरण कंपनी द्वारा की जा रही है. वह 3 महीने से बंद है, जिसके कारण आम जनता परेशानियों का सामना करता पड़ रहा है. प्रबंधन ने रोड पर स्लग गिरा दिया है, जिससे आम जनता की परेशानी और बढ़ गई है. स्थानीय निवासियों का कहना है की जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए.