फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में जोहार ट्रस्ट एवं आदिवासी हो समाज महासभा पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मागे महोत्सव का आयोजन 7 से 9 मार्च, 2025 को गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में किया जाएगा. तीन दिवसीय महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
इस सांस्कृतिक महोत्सव में देश भर से विभिन्न आदिवासी समुदायों के कलाकार भाग लेंगे और पारंपरिक गीत, संगीत, नृत्य एवं खेलकूद के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. इसी के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान करने वाले व्यक्तियों को जोहार संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा. तीन दिवसीय राष्ट्रीय मागे महोत्सव में दो सौ स्टॉल लगेंगे जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन, परिधान, पुस्तक, आर्ट एवं क्राफ्ट, फर्नीचर, डेकोरेशन आइटम, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कार एवं बाइक, मोटरसाइकिल के स्टॉल भी शामिल होंगे.
कार्यक्रम की रूपरेखा पर एक नजर
• दिनांक 7 मार्च 2025: राष्ट्रीय मागे महोत्सव का आयोजन होगा इसमें 11 राज्यों से हो समाज के विभिन्न नृत्य दल एवं लोग शामिल होंगे. राष्ट्रीय मागे महोत्सव प्रतियोगिता में कुल पुरस्कार राशि दो लाख ग्यारह हज़ार रूपए के साथ प्रमाण पत्र एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा.
• दिनांक 8 मार्च 2025: अखड़ा मागे षुशुन प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि इक्यासी हज़ार रुपए के साथ प्रमाण पत्र एवं मेमेंटो दिया जाएगा, और साथ ही मेगा आर्ट फेस्ट का आयोजन किया गया है, जिसमें विद्यालय एवं महाविद्यालयों के दो हज़ार से ज़्यादा छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे. जिसकी कुल पुरस्कार राशि एक लाख रुपए है. इस दिन भिन्न प्रकार की कला प्रदर्शनियों का आयोजन होगा. साथ ही, मानकी मुंडा, दिऊरी, समाज के पदाधिकारी गण एवं बुद्धिजीवियों का सम्मान समारोह भी किया जाएगा.
विभिन्न राज्यों से 11 जनजातियों द्वारा पारंपरिक नृत्य, संगीत, एवं लोकगीत की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसकी कुल पुरस्कार राशि पचहतर हज़ार रुपए है. दिनांक 9 मार्च 2025: ग्रैंड फिनाले (बिगेस्ट डांस चैलेंज) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ऑडिशन से चयनित कलाकारों का डांस कंपटीशन किया जाएगा जिसकी पुरस्कार राशि एक लाख रुपए है.
बॉलीवुड सिने जगत के कलाकारों एवं झारखंड के जनजातीय फ़िल्मी गीत एवं संगीत में काम करने वाले कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति होगी जिसमें मुख्य आकर्षण विदेश के चर्चित शो ‘ब्रिटेन गॉट टैलेंट’ में अपने जौहर को प्रस्तुत करने वाले भारत के पहले गर्ल्स डांस क्रु ‘यो हाईनेस’ का लाइव परफॉर्मेंस जोहार नाइट के मंच से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी.
राष्ट्रीय मागे महोत्सव आयोजन का उद्देश्य है कि हो समुदाय की सांस्कृतिक विरासत एवं पहचान को संरक्षित कर ‘हो’ संस्कृति, परंपरा, दर्शन, नृत्य, कला, भाषा, वाह्यरंग चिती लिपी, साहित्य, गीत एवं संगीत के प्रति सांस्कृतिक गौरव एवं गरिमा की भावना को जागृत करना. इस मागे महोत्सव में विभिन्न आदिवासी समुदायों में सामाजिक एकता एवं मैत्री को बढ़ावा देना है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिंटू चाकिया (अध्यक्ष, जोहार ट्रस्ट), रायमुल बानरा (जिला अध्यक्ष, आदिवासी हो समाज महासभा), दुर्गा चरण बारी (सचिव, जोहार ट्रस्ट), कृष्णा लोहार (समाजसेवी), रोशन पूर्ति (जिला अध्यक्ष, मानकी मुंडा संघ), सुरा बिरुली (उपाध्यक्ष, आदिवासी हो समाज युवा महासभा, केंद्रीय समिति), अजंगक्या बिरुवा, लीसा गुइया, सरिता चाकिया, मंगल केराई, पुचु दिग्गी, पातोर दिग्गी, मंगल लुगुन उपस्थित थे.