लोगों ने बरसाए फूल, जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हुई सिदगोड़ा, शनिवार से प्रारंभ होगी संगीतमय श्रीराम कथा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम परिसर में बने श्रीराम मंदिर के पंचम वर्षगांठ पर सूर्य मंदिर समिति द्वारा धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई. शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे न्यू बारीडीह क्षेत्र के सुगना कॉलोनी स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर से सुसज्जित रथ पर मर्मज्ञ कथा वाचक आचार्य राजेन्द्र जी महाराज, प्रयागराज महाकुंभ के साधु-संतों एवं श्रीराम दरबार और वीर बजरंगबली की मनोरम झांकी, घोड़े, डीजे संगीत, आतिशबाजी व केसरिया ध्वजों के साथ निकाली गई. भव्य शोभायात्रा में शहर के हजारों श्रद्धालुओं के संग राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास एवं संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह मुख्यरूप से शामिल हुए. भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा को देखने और स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ मौजूद रही. महिलाएं, बच्चे, पुरुष सभी ने जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. शोभा यात्रा में पूर्व सीएम रघुवर दास ने माथे पर श्रीरामायण लेकर नंगे पाँव पैदल यात्रा की. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों ने शिविर लगाकर सेवा प्रदान की, तो वहीं शहरवासियों ने श्रीरामायण एवं शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. पूरे रास्ते में आतिशबाजी, भक्तिमय संगीत और जय श्री राम के ओजस्वी नारों से पूरा क्षेत्र भगवामय हो गया.
*पूर्व सीएम रघुवर दास ने माथे पर श्रीरामायण रखकर की पदयात्रा*
इससे पहले, सुगना कॉलोनी स्थित श्रीहनुमान मंदिर में संकल्प के पश्चात शोभा यात्रा बारीडीह मुख्य सड़क, बारीडीह गोलचक्कर, सिदगोड़ा 28 नंबर रोड होते हुए सूर्यधाम पहुँची. सूर्य मंदिर पहुंचने पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने माथे पर श्रीरामायण को लेकर श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी के खुशहाली और समृद्धि की कामना की. इसके पश्चात, श्रीराम दरबार की आरती की गई और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
रघुवर दास ने शहरवासी का जताया आभार
पूर्व सीएम सह सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने भव्य एवं सफल शोभायात्रा के लिए शहरवासियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मंदिर समिति, भाजपा कार्यकर्ता, युवा मोर्चा और मातृशक्ति के रूप में शामिल हुई. माताओं-बहनों के समर्पण और भक्तिभाव से शोभायात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. दास ने राम काज में सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं को धन्यवाद व्यक्त करते करते हुए आभार जताया. उन्होंने जमशेदपुर की जनता, दुकानदार भाइयों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रति भी आभार व्यक्त किया. वहीं, उन्होंने शहरवासियों से श्रीराम कथा में शामिल होने की अपील की.
सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने 22 से 28 फ़रवरी तक सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान में आयोजित होने वाले संगीतमय श्रीराम कथा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील लोगों से की. कहा कि प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से श्रीधाम वृंदावन से पधारे मर्मज्ञ कथा वाचक आचार्य राजेन्द्र जी महाराज कथा वाचन करेंगे.
शोभायात्रा में सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, सुशांत पांडा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, रूबी झा, बंटी अग्रवाल, प्रेम झा, कंचन दत्ता, प्रमोद मिश्रा, ललित ओझा, संजय जायसवाल एवं पंचम वर्षगांठ आयोजन उपसमिति के प्रभारी कमलेश सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, टुनटुन सिंह, राकेश सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, पवन अग्रवाल, खेमलाल चौधरी, रामबाबू तिवारी, रीता मिश्रा, महेंद्र यादव, अप्पा राव, पप्पू सिंह, अमित अग्रवाल, बोल्टू सरकार, श्रीराम प्रसाद, बबलू गोप, पप्पू उपाध्याय, जीवन साहू, सुरेश शर्मा, युवराज सिंह, सूरज सिंह, विकास शर्मा, संतोष ठाकुर, प्रोबिर चटर्जी राणा, ज्ञान प्रकाश, बिनोद सिंह, कौस्तव रॉय, नीलू मछुआ, संदीप शर्मा बौबी, अभिमन्यु सिंह, कुमार अभिषेक, तजिंदर सिंह जॉनी, हरेराम यादव, अभिषेक अग्रवाल, राकेश राय, मनीष पांडेय, रंजीत सिंह, गौतम प्रसाद, बिमला साहू, ममता भूमिज, अशोक सामंत, अमित सिंह, रीता शर्मा, कांची लोहार, लक्ष्मण बेहरा, साकेत कुमार, मुकेश कुमार, निर्मल गोप, मोंटी अग्रवाल, महावीर सिंह, रमेश तिवारी समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.