परसुडीह पुलिस के हाथ से बच निकला बकरी चोर गिरोह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में परसुडीह थाना के पुलिस कर्मियों ने शनिवार शाम एक कार का पीछा किया, लेकिन कार चालक को इसकी भनक लग गई और किसी तरह मौके से कार छोड़कर कार सवार युवक वहां से फरार हो गए.
इधर पुलिस ने बताया गोलपहाड़ी के पास शनिवार शाम पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को जब्त किया. गाड़ी काफी देर से खड़ी थी, जिससे इलाके में संदेह उत्पन्न हुआ, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि वाहन के अंदर तीन बकरियां थीं.
पुलिस ने वाहन संख्या जेएच05ईएस-7710 की जांच की और आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी वाहन का दावा करने नहीं आया. काफी देर इंतजार के बाद पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाना ले गई.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, कि वाहन में पाई गई बकरियां चोरी की थी या किसी अन्य उद्देश्य से लाई गई थीं. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार गांव से बकरियों को चुराकर बेचने के कई गिरोह काम कर रहे हैं. इन बकरियों को विभिन्न चौक चौराहों में काटकर मांस बेचा जाता है. इस अवैध धंधे में कई को बंदरबाँट भी होता है.