फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को बिष्टुपुर स्थित अपने आवास/कार्यालय में जनसुविधा प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें बिजली, पानी और साफ-सफाई के मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में खास तौर पर मानगो क्षेत्र में पेयजल की समस्या पर विस्तृत चर्चा की गई। जनसुविधा प्रतिनिधियों ने बताया कि ओल्ड सुभाष कॉलोनी, संजय पथ, शंकोसाई के रामनगर, श्यामनगर, एकता नगर, शांतिनगर, कृष्णानगर, लक्ष्मणनगर और अन्य क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति में गंभीर समस्या आ रही है। कई इलाकों में पानी का बिल तो आता है, लेकिन पानी नहीं मिलता है। कुछ इलाकों में पानी की टंकी भी छतिग्रस्त हो गई है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शिवम घोष पर फायरिंग के मामले में सात गिरफ्तार
बैठक के दौरान, श्री राय ने इन समस्याओं को सुनते हुए, तुरंत कार्रवाई के लिए विद्युत और पेयजल विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने फोन पर ही कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद बैठक के दौरान ही ये अधिकारी मौके पर पहुंचे और श्री राय के साथ बैठकर समाधान पर चर्चा की। श्री राय ने उन्हें आदेश दिया कि इन समस्याओं को शीघ्र हल किया जाए और अगर किसी प्रकार की रुकावट हो तो वह विभाग के शीर्षस्थ अधिकारियों से बात करेंगे। इस बैठक में यह तय किया गया कि अगले चार महीनों तक पेयजल, बिजली और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर खास ध्यान दिया जाएगा, ताकि गर्मी के मौसम में नागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Accident : एनएच में डिवाइडर पर चढ़ा कंटेनर, बाल-बाल बचे राहगीर
बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि बिजली और पानी की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। विशेष रूप से गर्मी के कारण बढ़े हुए लोड की समस्या पर चर्चा की गई और यह तय किया गया कि 100 केवीए ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाकर 200 केवीए किया जाएगा। इसके अलावा, जहां भी जरूरत होगी, वहां नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। जनसुविधा प्रतिनिधियों ने यह भी शिकायत की कि जिन उपभोक्ताओं के पास अपने मकान का दस्तावेज नहीं होता, उनसे बिजली विभाग दोगुना चार्ज वसूलता है। श्री राय ने अधिकारियों से इस पर गंभीरता से चर्चा की और आश्वासन दिया गया कि ऐसे मामलों को अब हल किया जाएगा। बैठक के बाद, अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि रविवार से ही इन समस्याओं के समाधान पर काम शुरू कर दिया जाएगा।