फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के होटल रमाडा में आयोजित तीन दिवसीय ‘रेडियंट झारखंड’ मेगा प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हुआ। इस प्रदर्शनी का आयोजन विजुअल मिथ्स द्वारा किया गया था, और इसमें विभिन्न सरकारी विभागों और योजनाओं को दर्शाने वाले स्टॉल लगाए गए थे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले उपस्थित रहे। इस मौके पर करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मो. रियाज, अलकबीर पोलिटेक्निक के डॉ. वारिश इमाम और कुलदीप संस ज्वेलर्स के निदेशक सुनील वर्मा भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Police : मानगो में 30 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार
सांसद विद्युत बरण महतो ने समापन समारोह में कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं से परिचित होते हैं और विकास की दिशा में एक कदम और बढ़ते हैं। उन्होंने आयोजक संस्था विजुअल मिथ्स और प्रदर्शनी में भाग लेने वाली संस्थाओं को सराहा। सांसद महतो ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से जहां आधुनिक भारत की झलक देखने को मिली, वहीं युवाओं को आगे बढ़ने और सिखने की प्रेरणा भी मिली। यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा वासियों की दशकों पुरानी मांग पूरी, बड़ौदा घाट पर बॉक्स ब्रिज का शिलान्यास
कार्यक्रम के समापन में बेस्ट स्टॉल को सम्मानित किया गया, जिनमें भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), बोस संस्थान, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), और कई अन्य सरकारी और निजी संस्थाओं को शामिल किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योतिका खुराना, विशाल मालिक, विनोद कुमार, संतोष पवार, अमीषा सक्सेना, आदिती सक्सेना, अनिशा यादव, मोहम्मद अफजल, दत्ता थोरे, और किंजल गांधी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।