- तकनीकी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया अपनी विशेषज्ञता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आईएसटीई बीआईटी सिंदरी ने टेक महोत्सव 2024 के अंतर्गत त्रिवेणी का सफल आयोजन किया, जिसमें बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रो. (डॉ.) पंकज राय के मार्गदर्शन में विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस आयोजन में एस्केप द रूम, मोस्ट इंटेलिजेंट ब्रांच, एक्सेलरेट, स्मार्ट सिटी चैलेंज, टेक्नोशॉट और एग्ज़िबिटो जैसी प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों के कौशल को परखा. इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और समस्या समाधान क्षमता का परिचय दिया. इसके बाद, प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्वेदन, 6 अपराधी गिरफ्तार
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफेसर-इन-चार्ज डॉ. ब्रह्मदेव यादव ने विजेताओं को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को तकनीकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, “जीतना एक आदत बननी चाहिए” और विद्यार्थियों को निरंतर सीखने और उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया. इस आयोजन ने नवाचार और तकनीकी शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया, और छात्रों को अपनी क्षमता दिखाने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया. विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे त्रिवेणी तकनीकी क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक मंच बन गया.