- न्यायिक शिक्षा से बच्चों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने की पहल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन किया गया. यह उद्घाटन प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, निर्भय प्रकाश और डिप्टी चीफ एलडीसी अजय कुमार भट्ट ने किया. उद्घाटन समारोह में न्यायाधीश निर्भय प्रकाश ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कानून की शिक्षा स्कूल में पहले दिन से दी जानी चाहिए. उन्होंने बच्चों को उनके कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में जानकारी देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “अगर हम अपने कर्तव्यों को जानकर और उनका पालन करके अच्छा नागरिक बनेंगे तो यह देश की सेवा में योगदान देगा.”
इसे भी पढ़ें : Giridih : पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्वेदन, 6 अपराधी गिरफ्तार
न्यायिक शिक्षा और कर्तव्यों का पालन करने की अपील
वहीं, प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमें अपनी शान में कानून के पालन को शामिल करना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि इस क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों को जिला न्यायालय का दौरा कराकर न्यायालय की कार्यप्रणाली से परिचित कराया जाएगा. क्लब बच्चों को बाल विवाह की रोकथाम, महिलाओं की सुरक्षा, मानवाधिकार, दिव्यांगों के अधिकार, पर्यावरण सुरक्षा, और अन्य कानूनों के बारे में जानकारी देगा. इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एम.एस. रामचंद्र राव, न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद और न्यायमूर्ति रोंगोन मुखोपाध्याय ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. यह कार्यक्रम झारखंड के सभी डीएवी स्कूलों में गूगल मिट के माध्यम से आयोजित किया गया.