फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड अंतर्गत रसुनचोपा पंचायत के सारसे-बुरु हाथु चौक पर वीर शहीद दूसा और जुगल की 235वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. वीर शहीद दूसा जुगल स्मारक समिति द्वारा उनकी प्रतिमा पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित हुए. उन्होंने वीर शहीद दूसा और जुगल की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस कार्यक्रम में गांववासियों ने शहीदों के योगदान को याद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें गांव के विभिन्न टीमों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मनीफिट गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान का निधन, 4 मार्च को होगी अंतिम अरदास
शहीद दूसा- जुगल की बहादुरी की याद में सांस्कृतिक आयोजन
इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य हिमांशु सरदार और हरिश्चंद्र सरदार ने बताया कि 1832-33 में अंग्रेजों के खिलाफ हुए संघर्ष में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, नील की खेती और जबरन लगान वसूली के विरोध में दोनों वीर भाइयों ने तीर-धनुष उठाकर अंग्रेजों से लड़ा था. उनका बलिदान आज भी गांव में लोगों के दिलों में जिंदा है. इस वजह से आज भी हर वर्ष गांव में इन वीर शहीदों की जयंती मनाई जाती है. इस अवसर पर क्लब के अन्य सदस्य जैसे भुवनेश्वर सरदार, विशेश्वर सरदार, चंद्र मोहन सरदार, सिद्धेश्वर सरदार समेत कई अन्य प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित रहे.