फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में बाबा बर्फानी सेवा समिति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन करने जा रही है. समिति के सदस्यों ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यह आयोजन डिमना स्थित नये एमजीएम अस्पताल के पास बने मैदान में होगा. इस आयोजन का मुख्य आकर्षण बर्फ से बनी विशाल शिवलिंग होगी. भजन संध्या का आयोजन संध्या 6 बजे से पूजन के बाद शुरू होगा, जिसमें अनुपमा यादव भजनों की प्रस्तुति देंगी. इस कार्यक्रम में भंडारे का भी आयोजन होगा और तकरीबन दस हजार श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : 1984 दंगे के दोषी सज्जन कुमार को उम्रकैद, सिख समाज की फांसी की मांग