फतेह लाइव, रिपोर्टर
टाटा स्टील के 2022 सर्किल सैकेंड बैच के ट्रेड अप्रेंटिस के ट्रेनी कर्मचारियों ने मंगलवार को गोपाल मैदान में सांकेतिक धरना और प्रदर्शन किया. इन कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने उन्हें टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेस में भेजने का फैसला लिया है, जो उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है. प्रशिक्षू कर्मचारियों का कहना है कि विज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया था कि प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्हें टाटा स्टील या उसकी सब्सिडियरी कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा. लेकिन अब उन्हें टेक्निकल सर्विसेस में भेजा जा रहा है, जिससे उनका भविष्य अंधेरे में दिखाई दे रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म “छावा” – एक प्रेरणादायक फिल्म जो युवाओं को अपने इतिहास से जोड़ती है
क्या मिलेगा ट्रेड अप्रेंटिस कर्मचारियों को उचित रोजगार?
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद इन कर्मचारियों को केवल 9,500 रुपये मासिक वेतन मिलेगा, साथ ही कंपनी की ओर से आवास की सुविधा नहीं दी जाएगी. मेडिकल सुविधा भी केवल ईएसआईआई पर आधारित होगी. अधिकतर कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने 10वीं पास करने के बाद ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन किया था और अब उन्हें इस निर्णय से निराशा हो रही है. इससे पहले, पहले बैच के कर्मचारियों को टाटा स्टील में स्थायी नौकरी दी गई थी, लेकिन अब नए कर्मचारियों को नए निर्णय के तहत कंपनी में स्थायित्व नहीं मिल रहा. इस संबंध में उपायुक्त से मुलाकात करने पर, उपायुक्त ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था.