फतेह लाइव, रिपोर्टर
गोलमुरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी राजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और साथ ही मॉब-लिंचिंग (भीड़ द्वारा किसी आरोपी की हत्या) जैसी घटनाओं पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ. सभी ने इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ शांति समिति द्वारा सहयोग देने का वचन लिया. इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों को जागरूक किया जाएगा और किसी भी संदिग्ध घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत थाना प्रभारी या वरीय अधिकारियों को सूचित करने का कर्तव्य होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : केंद्रीय बजट 2025 पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी देंगे विशेष व्याख्यान
महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शिवजी की बारात के रूप में झांकियां जिन स्थानों से निकाली जाती हैं, वहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रशासन इस अवसर पर पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना को रोका जा सके. शांति समिति की ओर से बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद फैयाज़, बिपिन झा, सुनील कुमार, परबिंदर सिंह सोहल, इंदरजीत गुहा, जसबीर सिंह सहित कई अन्य लोग और थाना के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.