फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मानगो डिमना रोड में रॉयल एनफील्ड शोरूम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बाइक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर करीब 2.15 बजे की है. घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के भेज दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हाईवा ने एक स्प्लेंडर बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी. हाईवा डिमना से चांडिल की ओर जा रहा था.
घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की कोशिश की. शव की पहचान हो गयी है.
मृतक का नाम नूर आलम (40) है, जो टायर की दुकान में काम करता है. वह रहने वाला मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 14 का है. मृतक के तीन बच्चे हैं. पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आरोपी हाईवा ड्राइवर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया हैं, जिसपर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.