- शिवमय माहौल में श्रद्धालुओं ने की विशेष पूजा-अर्चना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जमशेदपुर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही भक्तों ने मंदिरों में लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि, सुरक्षा एवं मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की. श्रद्धालु गंगा जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और फल-फूल अर्पित कर भगवान शिव को प्रसन्न करने में जुटे रहे. इस दिन विशेष पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक और भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिससे माहौल पूरी तरह से शिवमय हो गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास दो कारें आपस में टकराई, एक कार पलटी
मंदिर प्रशासन और पुलिस व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बताया कि महाशिवरात्रि का व्रत करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है और भगवान शिव की कृपा से सभी बाधाओं का निवारण होता है. इस भव्य आयोजन के कारण पूरे शहर में एक भक्तिमय वातावरण बन गया है.