फतेह लाइव, रिपोर्टर
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में पोटका के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा देखा गया. बाबा मुक्तेश्वर धाम हरिणा, हाड़ियान महामाया आश्रम, मां तारा काली मंदिर, हाता, हल्दी पोखर, और देवली जैसे प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों ने बुधवार सुबह से भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना शुरू की. महाशिवरात्रि के दिन भक्तों ने निर्जला उपवास रखते हुए भगवान शिव एवं मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा अर्चना की.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : भांगड़ा-गिद्दा, स्टॉल, व्यंजन, झूला सहित कलाकारों की प्रस्तुति से सजेगा चार दिवसीय “बैसाखी सभ्याचार मेला”
भक्तों ने शिवालयों में धतूरा, बेलपत्र, सिंदूर, दूध और स्वादिष्ट फल चढ़ाकर पूजा अर्चना की. पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गई. भक्तों का मानना है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की भक्ति से पति, पुत्र की दीर्घायु, सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.