- स्थानीय कांग्रेसियों ने श्वेता सिंह के नेतृत्व में पार्टी संगठन को और मजबूत करने की जताई उम्मीद
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कांग्रेस पार्टी द्वारा बोकारो से विधायक श्वेता सिंह को गिरिडीह जिला प्रभारी बनाए जाने पर स्थानीय कांग्रेसियों ने खुशी का इज़हार किया. इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेश भगत, प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मण्डल, सुखदेव सेठ, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव सरफराज अहमद समेत अन्य नेताओं ने श्वेता सिंह को बधाई दी और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी का संगठन और मजबूत होगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्वेता सिंह के कार्यकाल से कांग्रेस पार्टी को गिरिडीह में और मजबूती मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : 300 रुपये में मिल सकता है घरेलू गैस सिलेंडर, ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन का दावा
इस अवसर पर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पार्टी की ताकत को बढ़ाने के लिए तत्परता दिखाई. खुशी व्यक्त करने वालों में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे. इसमें कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों में पार्टी की सफलता के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की बात भी की.