- अंकिता कुमारी की मेहनत रंग लाई, परिवार में खुशी का माहौल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने मंगलवार को कंपनी सेक्रेटरी फाइनल परीक्षा 2024 (दिसंबर सत्र) का परिणाम घोषित किया. इस परीक्षा में आदित्यपुर की अंकिता कुमारी ने सफलता हासिल की है, जिससे सिंह परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. अंकिता, जो अमरेंद्र सिंह की छोटी बेटी हैं, ने इस परीक्षा में एक ही प्रयास में सफलता प्राप्त की. उनके पिता अमरेंद्र सिंह टाटा मोटर्स में कार्यरत हैं, और मां स्नाध्या सिंह गृहणी हैं. इस परीक्षा में शामिल सभी छात्रों को मेरिट सूची में स्थान प्राप्त हुआ, जिन्होंने एक ही प्रयास में सभी पेपर उत्तीर्ण किए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : झामुमो महिला इकाई ने वार्ड नंबर 14 में चलाया सदस्यता सह निमंत्रण अभियान
इंटर्नशिप के साथ अंकिता ने की फाइनल परीक्षा की तैयारी, सफलता का राज साझा किया
अंकिता ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए बताया कि उन्होंने 2020 में सेंट्रल पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा 92 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी. इसके बाद उन्होंने फाउंडेशन परीक्षा पास की और 3 महीने की इंटर्नशिप के साथ फाइनल परीक्षा की तैयारी की. कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा में कुल 9 विषय होते हैं, जिनमें से अंकिता ने कॉरपोरेट फंडिंग और टैक्स लॉ पर विशेष ध्यान दिया. उनका मानना है कि इंटर्नशिप के दौरान समय की कमी रहती है, लेकिन निरंतर अभ्यास और सही योजना से सफलता मिल सकती है. सफलता के पीछे वे अपने परिवार, विशेष रूप से भाई अंकुर सिंह और टीचर्स के सहयोग को मानती हैं. इस बार अंकिता ने दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की, जबकि पहले प्रयास में वे सफल नहीं हो पाई थीं. पूर्व पार्षद सुधीर सिंह ने भी उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.