- मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार और प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज गिरिडीह कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के प्रोग्रामिंग ऑफिसर प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ. कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर साल 28 फरवरी को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों में विज्ञान के प्रति जागरूकता फैलाना और वैज्ञानिक अनुसंधान व नवाचार को बढ़ावा देना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इलाहाबाद से आए संत महात्माओं ने किया पाठ-पूजा, भजन और आरती का आयोजन
प्रोफेसर वर्मा ने इस दिन की ऐतिहासिकता को भी बताया और कहा कि 28 फरवरी 1928 को भारतीय वैज्ञानिक सी. वी. रमन ने “रमन प्रभाव” की खोज की थी, जिसके लिए उन्हें 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला. इसी महान उपलब्धि के सम्मान में भारत सरकार ने 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इस कार्यक्रम में एनएसएस इकाई 1 के स्वयंसेवक अंकित, राहुल, रवि, रंजीत, रंजीत दास, सतीश, सुनील, राजन और रोहित समेत अन्य लोग उपस्थित थे. यह आयोजन विज्ञान के महत्व को समझने और विज्ञान में रुचि को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम साबित होगा.