- हवन यज्ञ के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
श्री राम कल्याण समिति द्वारा जम्को मिश्रा बागान में आयोजित दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर समाजसेवी शिवशंकर सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन पर हवन यज्ञ किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. स्थानीय निवासी रमेश सिंह ने बताया कि श्री राम कल्याण समिति पिछले चार वर्षों से इस पूजा का आयोजन करती आ रही है और इस आयोजन के माध्यम से बस्तीवासियों में धार्मिक एकता को बढ़ावा मिला है. उन्होंने सभी बस्तीवासियों और समिति का धन्यवाद किया. इस अवसर पर रमेश सिंह, आमोद शर्मा, मनीष कुमार, करनदीप सिंह, मनोज कुमार, जनाद, विजेंद्र सिंह सहित अन्य बस्तीवासी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा जू में दो तेंदुआ शावकों और एक मैंड्रिल बंदर शिशु का जन्म