फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत अवध डेंटल कॉलेज प्रबंधन पर इलाज में लापवाही बरतने का आरोप लगा है. इसे लेकर मंगलवार को भिलाई पहाड़ी के ग्रामीण कॉलेज के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए. सूचना पाकर एमजीएम थाना पुलिस भी पहुंची पर ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे.
दरअसल, भिलाई पहाड़ी निवासी 65 वर्षीय बुद्धेश्वर महाली ने बीते दिनों दांत में दर्द की शिकायत पर अवध डेंटल कॉलेज में इलाज करवाया था. हालांकि, थोड़े दिन बाद उसे फिर से दर्द उठने की शिकायत पर वह दोबारा अवध डेंटल कॉलेज पहुंचा. जहां प्रबंधन ने इलाज करने से इनकार करते हुए मुंबई जाकर इलाज कराने की सलाह दी. पैसों के अभाव में बुद्धेश्वर एमटीएमएच चले गए जहां उन्हें बताया गया कि उन्हें मुंह का कैंसर है. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इलाज का खर्च उठाने की मांग की गई, पर प्रबंधन ने सिर्फ पांच हजार देने की ही बात कही जिसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए.