- कोवाड़ रोड पर पेट्रोल पंप खुलने से क्षेत्रवासियों को मिलेगा सुविधा का लाभ
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह, कोवाड़ रोड में मंगलवार को पनयडीह के पास मुख्य मार्ग पर इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ. इस मौके पर झारखंड के नगर एवं विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रणव वर्मा, अलगुंदा पंचायत मुखिया भागीरथ मंडल, और जीतपुर के पूर्व मुखिया लेखो मंडल भी शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार कानन किस्कू ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और शॉल देकर किया गया, और इसके बाद सभी ने मिलकर फीता काटकर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड का बजट युवाओं किसानों व ग्रामीणों के लिए समर्पित : सुधीर कुमार पप्पू
मंत्री ने दी सड़क के जीर्णोद्धार की सूचना, क्षेत्रवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ
मुख्य अतिथि नगर एवं विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अब गिरिडीह कुमार रोड पर पेट्रोल और डीजल की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस रोड के जीर्णोद्धार का कार्य बहुत जल्द शुरू होने वाला है, जिसे लेकर राज्य सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है. मंत्री सोनू ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग लंबे समय से जर्जर सड़क की समस्या का सामना कर रहे थे और अब उनकी इस समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, और जल्द ही नए सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अवध डेंटल कॉलेज पर लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
पेट्रोल पंप संचालक परवीन मुर्मू ने भी की उद्घाटन के महत्व पर चर्चा
पेट्रोल पंप के संचालक और जिला परिषद सदस्य परवीन मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि यह पेट्रोल पंप स्थानीय लोगों की एक लंबी मांग थी, जो अब पूरी हुई है. उन्होंने बताया कि इस पेट्रोल पंप की स्थापना के लिए वह काफी समय से प्रयासरत थे और अब यहां पेट्रोल व डीजल की उपलब्धता से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान अन्य प्रमुख व्यक्ति जैसे जिला परिषद सदस्य अनवर अंसारी, लेदा के पूर्व मुखिया वासुदेव नारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि बैजनाथ वर्मा, और जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ कुमार भी मौजूद थे.