- छठ घाट और नाली निर्माण के शिलान्यास से क्षेत्रवासियों को मिलेगा राहत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट पंचायत और घरवाटांड़ पंचायत स्थित जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 में जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, तेनुघाट पंसस अजीत पाण्डेय, घरवाटांड़ पंचायत समिति सदस्य मो अख्तर अंसारी और घरवाटांड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव ने तेनुघाट छठ घाट के समीप चार लाख की लागत से बनने वाले छठ घाट और घरवाटांड़ पंचायत में चार लाख छियासी हजार रुपये की लागत से बनने वाली नाली का शिलान्यास किया. पंडित अजीत पाण्डेय द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर इस विकास कार्य की शुरुआत की गई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : नगर विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने पनयडीह में पेट्रोल पंप का किया उद्घाटन
सड़कों पर बहने वाले पानी से मिलेगा निजात, लोगों में खुशी का माहौल
द जिला परिषद सदस्य माला कुमारी ने बताया कि तेनुघाट छठ घाट में यह निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे उन्हें आने-जाने में सुविधा होगी. वहीं घरवाटांड़ में सड़कों पर बहने वाले पानी की समस्या को दूर करने के लिए नाली का निर्माण किया जाएगा, जिससे वहां के लोगों को सड़कों पर पानी के बहाव से मुक्ति मिलेगी और सड़कों की सफाई भी बनी रहेगी. इस शिलान्यास के दौरान आनंद कुमार, घनश्याम यादव, पिंटू, बिट्टू सहित कई ग्रामीण भी मौजूद थे, और लोगों के बीच इस विकास कार्य को लेकर खुशी का माहौल था.