- शांति समिति की बैठक में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गौशाला ओपी परिसर में होली के अवसर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि होली को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा. सभी से अपील की गई कि होली के दिन हुड़दंग मचाने से बचें और किसी पर जबरदस्ती रंग न डालें. बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की टीम होली के दौरान नियमित गश्त करेगी और चौक-चौराहों पर सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिख नौजवान सभा संतकुटिया के प्रधान की दादी ज्ञान कौर का निधन
बैठक में हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
बैठक में सोशल मीडिया पर भड़काऊ फोटो और वीडियो साझा न करने की भी अपील की गई. साथ ही, रस ड्राइविंग और नशे की हालत में वाहन चलाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी गई. बैठक में ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह, एसआई सत्यानंद कुमार, पवन प्रभात उरांव, एएसआई सुनील मुर्मू समेत शांति समिति के सदस्य रंजीत कुमार, देवनन्दन सिंह, अशोक सिंह और अन्य उपस्थित थे। सभी ने शांति और भाईचारे के माहौल में होली मनाने का संकल्प लिया.