फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना में होली एवं ईद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर एवं शांति समिति के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शांतिपूर्ण दोनों पर्व मनाने को लेकर कई निर्णय और सुझाव पर कार्य करने की रणनीति बनाई गई.
ऐसे कार्य करेंगे पुलिस अधिकारी और शांति समिति के पदाधिकारी
1- होलिका दहन के समय समिति के सारे सदस्य अपने-अपने इलाकों में निगरानी बनाए रखेंगे.
2- हुड़दंगियों पर खास नजर रखेंगे और त्वरित सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को देंगे.
3- जबरदस्ती किसी पर रंग गुलाल नहीं लगाएंगे. इस पर खास नजर रखी जाएगी.
4- बाईकर्स पर नजर रखेंगे कि वे स्पीड गाड़ी नहीं चलाएंगे.
5- प्रशासनिक अधिकारियों संघ कंधे से कंधा मिलाकर होली पर्व को संपन्न करवाएंगे.
*बेहतर कार्य के लिए थाना प्रभारी को किया गया सम्मानित*
पिछले दिनों बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्री उमेश ठाकुर जी और उनकी टीम द्वारा कई उपलब्धियां जैसे हत्या, आगजनी, धमकी एवं महिला को अगवा करने संबंधी कई मामलों का उद्भेदन करने एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए मुजरिमों को जेल की सलाखों में भेजने संबंधी कार्रवाई से खुश होकर शांति समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी उमेश ठाकुर एवं गोपाल पांडे को बुके देकर सम्मानित किया गया.
धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने किया.
बैठक में ये थे उपस्थित
मीटिंग में मुख्य रूप से सचिव गुरुचरण सिंह भोगल, हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण जी, सवुद खान, इम्तियाज़ खान, खुशमन उदानी, लखिंदर करूवा, रजिया बेगम, रणजीत सिंह, अमरजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, संजय पांडे, जमुना ,साबरी चटर्जी, मेराज खान, पप्पन खान, इंद्रपाल सिंह, सविता ठाकुर, सतनाम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.