- झारखंड इंटक और अस्पताल प्रबंधन के बीच बैठक
- अस्थाई कर्मचारियों के परिवारों के लिए मेडिकल सुविधाओं पर चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर







कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, आदित्यपुर में आयोजित एक बैठक में अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एपी मिंज, डॉ. एसएन साहा, झारखंड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे और अन्य प्रतिनिधियों ने जमशेदपुर और इसके आसपास रहने वाले लगभग 2 लाख अस्थाई कर्मचारियों के परिवारों के लिए मेडिकल सुविधाओं पर चर्चा की. बैठक में वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की गई और साथ ही कुछ महत्वपूर्ण सुधारों की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : झामुमो उत्तरी मउभंडार पंचायत कमेटी का पुनर्गठन
सुविधाओं की बहाली और विस्तार के लिए मांग पत्र सौंपा
प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल में एक सुपर स्पेशलिस्ट ईएसआई अस्पताल की सुविधा, डायलिसिस, एमआरआई, सीटी स्कैन, और कैंसर, हार्ट, किडनी से संबंधित बीमारियों के इलाज की व्यवस्था की मांग की. इसके अतिरिक्त, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल बनाने, अधिक काउंटर बढ़ाने, रेफरल सुविधा को फिर से बहाल करने, और अस्पताल में एंबुलेंस सुविधा की बहाली की भी मांग की गई. बैठक में दवाइयों की कमी और उनकी अनुपलब्धता को लेकर भी विचार किया गया.
प्रबंधन और स्थानीय प्रतिनिधियों के बीच समिति बनाने की मांग
झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे और अन्य यूनियन नेताओं ने अस्पताल के प्रबंधन से सुझाव दिया कि एक समन्वय समिति का गठन किया जाए ताकि समय-समय पर आपसी विचार विमर्श कर नई सुविधाओं और असुविधाओं पर चर्चा की जा सके. इस अवसर पर झारखंड इंटक के प्रदेश सचिव, टाटा वायर एम्पलाई यूनियन के उपसभापति श्रीकांत सिंह, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के उपसभापति परविंदर सिंह सोहल, और कई अन्य स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.