- भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर खुशी का इजहार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर भाजपा नेता सांवर लाल शर्मा ने खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि मरांडी जी के नेतृत्व में भाजपा विधानसभा में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी. सांवर लाल शर्मा ने इस दायित्व के लिए बाबूलाल मरांडी को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में पार्टी विधानसभा में मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाएगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : 35वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित