रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ के होली मिलन समारोह में आम और खास ने होली खेली. आमंत्रण स्वीकार कर जमशेदपुर से भी भाजपा के कार्यकर्त्ता पहुंचे.रांची स्थित सांसद संजय सेठ के द्वारा उनके आवास पर होली मिलन समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया था. जहां सांसद सेठ के साथ पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो, भाजपा युवा नेता कुणाल आजमानी, संजीव विजयवर्गीय, सुबोध सिंह गुड्डू को ग़ुलाल लगा कर होली की बधाई दी.
जमशेदपुर से भी सिख भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, रॉकी सिंह, अंश भाटिया मुख्य रूप से शामिल हुए और मंत्री को होली की बधाई दी. इस दौरान लजीज पकवान का भी सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने लुप्त उठाया.