- 500 MT गोदाम निर्माण हेतु 7 लैम्पसों का चयन
- भूमि विवाद के समाधान के बाद नए प्रस्ताव का किया गया समर्पण
फतेह लाइव, रिपोर्टर







जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में 500 MT गोदाम निर्माण हेतु लैम्पसों के चयन के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी और सहायक निबंधक सहयोग समितियां शामिल हुईं. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 500 MT गोदाम निर्माण के उद्देश्य से 7 लैम्पसों को चयनित किया गया था. हालांकि, कुछ लैम्पसों में भूमि विवाद उत्पन्न होने के कारण नया भूमि विवरणी समर्पित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वूमेन्स क्लब और हाईटेक कैपिटल ने मनाया महिला दिवस
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पोटका लैम्पस के स्थान पर दक्षिणी हलुदबनी लैम्पस (गोलमुरी-सह-जुगसलाई) का चयन किया गया और केरुकोचा लैम्पस के लिए नया भूमि विवरणी प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा, शेष एक लैम्पस के लिए जयपुरा लैम्पस, प्रखण्ड-बहरागोडा को 500 MT गोदाम निर्माण हेतु प्रस्तावित किया गया. सभी चयनित लैम्पसों का प्रस्ताव अब निदेशालय को समर्पित किया जाएगा. यह कदम क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण है और गोदाम निर्माण में तेजी लाने के लिए लिया गया है.