श्री राम जन्म उत्सव समिति द्वारा सार्वजनिक होली मिलन समारोह एवं भोजपुरी फगुआ गन का आयोजन टाटानगर स्टेशन चौक गोलचक्कर में हर साल की तरह मंगलवार 11 मार्च को आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में महिला भोजपुरी गायक प्रियंका सिंह एवं जमशेदपुर के सुनील सहाय और टीम होली गायन प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
इसकी जानकारी देते हुए श्री राम जन्म उत्सव समिति के संस्थापक शशि कुमार मिश्रा ने कहा की टाटानगर स्टेशन चौक पर भोजपुरी खाटी माटी की होली होगी. इसके साथ ही पर्यावरण का ख्याल करते हुए टीका होली खेलने का व्यवस्था की गई है. जल का संरक्षण करते हुए पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस बार रंग से परहेज किया जाएगा.
मिश्रा ने कहा की टाटानगर स्टेशन पर होने वाली होली में शहर के आम और खास गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. इनमें ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी प्रमुख हैं.
समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, संयोजक सुनील तिवारी, उपाध्यक्ष रंजीत शर्मा, प्रेस प्रवक्ता चरणजीत सिंह, रामेश्वर यादव, राजदेव यादव, संतोष चौबे, जवाहर प्रसाद इत्यादि लोगों ने फगुआ गान की तैयारी पूरी कर ली है.