पत्रकार जगत के लिए मंगलवार को एक दुखद समाचार आया है. हमारे साथी रहे वरिष्ठ पत्रकार मनीष कुमार सिन्हा का आज देहांत हो गया.
उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है, उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, परिजन और मित्रों को दुख सहने की शक्ति दें.
अपने पेशे को जुनून की हद तक प्यार करने वाले साथी का इस तरह जाना खल रहा है. हाल में पत्रकारिता से जुड़े लोगों को शायद न पता हो कि मनीष कुमार सिन्हा किस मिट्टी का बना था. उसकी ईमानदारी, निष्ठा, याददाश्त और एक रिपोर्टर, खास तौर से क्राइम रिपोर्टर के रूप में समर्पण की जितनी भी तारीफ की जाए, कम है.
संस्कार संबंधी जानकारी उनके परिवार से मिलने पर आप तक पहुंचा दी जाएगी. मनीष की यादें ही अब हमारे साथ है. उनके साथ बिताया हुआ वक्त. हम सब को खूबसूरत पल की तरह याद रहेगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और अपने चरणों में स्थान दें.