फतेह लाइव, रिपोर्टर.










जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत टाटा स्टील के बीपीआरएस प्लांट के बगल में स्थित नाले से एक लाश बरामद की गई है. उक्त लाश की पहचान जोजोबेड़ा का रहने वाला भूषण मुखी के रुप में हुई. भूषण मुखी करीब 40 साल का था.
वह मानसिक तौर पर बीमार चल रहा था. उसके पिता सब्जी के विक्रेता है. बताया जाता है कि युवक आसपास के इलाके में घुमता था. उसी दौरान शायद वह नाला में गिर गया, जिससे उसके पानी में दम घूंटने से उसकी मौत हो गयी.
भूषण मुखी के शव को देर शाम को नाले से निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.