- कोयला के अवैध खनन पर हुई चर्चा, सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर










12 मार्च दिन बुधवार को सिंदरी के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह सूर्यवंशी और उनके सहयोगी अंकित शुक्ला ने नई दिल्ली में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान आशीष ने धनबाद कोलफील्ड बेल्ट में माफियाओं द्वारा संचालित अवैध कोयला खनन की समस्या पर चर्चा की. उन्होंने इस अवैध गतिविधि को रोकने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाने की आवश्यकता जताई. उल्लेखनीय है कि आशीष सिंह ने हाल ही में राष्ट्रीय युवा संसद में कोयला मंत्री का पोर्टफोलियो संभाला था, जहाँ उन्होंने अवैध कोयला खनन और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत पर सवाल उठाए थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनएच 33 में डेढ़ किलोमीटर लंबा बैरिकेडिंग, दुर्घटनाओं के साथ दुकानदार हुए बेरोजगार
मुलाकात के दौरान आशीष ने मंत्री को अपने सामाजिक कार्यों के बारे में भी बताया और युवा संसद में हुई चर्चाओं से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने धनबाद की खदानों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की ताकि कोयला खनन को पारदर्शी और सुरक्षित बनाया जा सके. मंत्री ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. यह मुलाकात युवा नेतृत्व की भूमिका को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा सकती है.