- खराब मिठाई और मिलावटी खाद्य पदार्थों के शिकायत पर की कार्रवाई
फतेह लाइव, रिपोर्टर










मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने बेंगाबाद क्षेत्र में कई खाद्य प्रतिष्ठानों में जाँच अभियान चलाया. इस दौरान बाबा स्वीट में रखी खराब मिठाईयों को मौके पर ही नष्ट किया गया और खोया, पेड़ा तथा लड्डू के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए. इसके अतिरिक्त, कई अन्य प्रतिष्ठानों की भी जाँच की गई, जिनमें हल्दी पाउडर, मोर्च पाउडर, पापड़, लड्डू आदि का नमूना लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च
मिठाईयों में मिली गंदगी और मिलावटी रंग, दुकानदारों को दी गई चेतावनी
जाँच के दौरान तिरंगा चौक स्थित महाराजा पेड़ा की दुकान में रसगुल्ला में मक्खी मिलने पर दुकानदार को कड़ी चेतावनी दी गई और मिठाई को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. वहीं, बदडीहा स्थित भदानी होटल में मिठाईयों में औद्योगिक रंग पाए जाने पर लगभग 10 किलो मिठाई को नष्ट किया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि यह अभियान होली तक लगातार जारी रहेगा.