फतेह लाइव, रिपोर्टर.










बुधवार को घाटशिला प्रखंड के भादुआ पंचायत के गांव भदुआ टोला (वीरहोर कालोनी) ग्राम परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) भादुआ पंचायत कमेटी के पुनर्गठन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुख्य संयोजक गोपीनाथ टुडू ने की, जिसमें प्रखंड संयोजक मंडली द्वारा नियुक्त प्रभारी दशमत सोरेन एवं सह प्रभारी खुदीराम हांसदा और भरत मुर्मू ने भी भाग लिया. इस बैठक में पंचायत के नेताओं, कार्यकर्ताओं और सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही. बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न पदों के लिए नए कार्यकर्ताओं का चयन किया गया.
भादुआ पंचायत में नये कार्यकर्ताओं के चयन से पार्टी को मिलेगा मजबूती
बैठक में चयनित पदाधिकारियों में गोपीनाथ टुडू को अध्यक्ष, दिलीप टुडू को सचिव, गालुराम हांसदा को कोषाध्यक्ष, भीम चंद्र टुडू को उपाध्यक्ष, फागू बिरहोड़ और रामदु टुडू को सह सचिव, सुरेन्द्र टुडू को संगठन सचिव और आकाश मण्डी को सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया. इस अवसर पर पंचायत के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिनमें सतपती टुडू, मदन सोरेन, सुसील माण्डी, प्रदीप पाल, राईसेन सोरेन, सुनील टुडू, अमलेंदु दास, और अन्य लोग शामिल थे.