फतेह लाइव, रिपोर्टर.











राजस्थान मैत्री संघ जमशेदपुर का रंगारंग होलिकोत्सव आरएमएस हाईस्कूल खूंटाडिह के भव्य आडिटोरियम में 16 मार्च रविवार को आयोजित हुआ.
आयोजन को कोलकाता के मशहूर कृषणा बुद्धदेव एंड़ पार्टी के द्वारा अपने कर्ण प्रिय ओर मधुर भजनों, होली के गीतों इत्यादि की भव्य प्रस्तुति से सजाया गया. कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्यों ने मधुर रात्रि भोज का आनंद लिया.
आगंतुक सदस्यों का स्वागत और संचालन संस्था के अध्यक्ष संजय केडिया ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुशील अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग मिला. वहीं बबीता केडिया, वंदना जैन, दीपक एवं दिपाली डोकानिया आदि विशेष रूप से सक्रिय थी. यह जानकारी मीडिया प्रभारी सांवर लाल शर्मा ने प्रदान की.