- भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह ने मंत्री के बयान को नकारात्मक और बेबुनियाद बताया
फतेह लाइव, रिपोर्टर


झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा बर्मामाइंस के रघुवर नगर को अवैध कहने पर विवाद बढ़ गया है. भाजपा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह ने मंत्री के इस बयान को हताशा और बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा कि मंत्री रामदास सोरेन को यह समझना चाहिए कि रघुवर नगर का नाम जनता के संघर्ष और बलिदान से जुड़ा हुआ है, जो कि झारखंड के इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा है. 2004 में जब टाटा स्टील ने लांग टाउन बस्ती को उजाड़ने की कोशिश की थी, तो तत्कालीन विधायक रघुवर दास जनता के साथ खड़े हुए थे और एक साल तक संघर्ष किया, जिसके बाद बस्तीवासियों को पुनर्वास की व्यवस्था मिली थी. रघुवर नगर का नाम उसी संघर्ष के सम्मान में रखा गया था.
इसे भी पढ़ें : Giridih : धूमधाम से मनाया गया गिरिडीह के खंडोली में प्रकृति का सरहुल-बाहा बोंगा पर्व
भाजपा ने मंत्री के बयान को जनता के संघर्ष के खिलाफ बताया
सूरज सिंह ने आगे कहा कि मंत्री रामदास सोरेन को इतिहास के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और उन्हें बिना तथ्यों के सदन को गुमराह नहीं करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर झामुमो-कांग्रेस सरकार और उनके मंत्रीगण बस्तियों को अवैध बताने की कोशिश करेंगे, तो भाजपा और बस्तीवासी सड़क पर उतरकर इस तानाशाही सरकार को जवाब देंगे. रघुवर नगर को अवैध बताना जनता के संघर्ष और उनके बलिदान को नकारने के समान है, और भाजपा इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी.