- भाजपा ने झामुमो-कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर उठाए तीखे सवाल
फतेह लाइव, रिपोर्टर


झारखंड के मंत्री दीपक बिरुआ के विधानसभा में दिए गए अतिक्रमणकारी वाले बयान ने राज्यभर में आक्रोश पैदा कर दिया है. भाजपा ने कहा कि मंत्री के इस बयान से जमशेदपुर की 86 बस्तियों में रहने वाले लाखों गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग अपमानित हुए हैं. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि झामुमो और कांग्रेस की सरकार का असली चेहरा अब सामने आ गया है, जो चुनावी वादों से मुकर रही है. भाजपा ने इस बयान की तीखी निंदा करते हुए कहा कि यह बयान सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करता है, जहां चुनाव के वक्त वादे किए जाते हैं और सत्ता में आते ही उन वादों से मुंह मोड़ लिया जाता है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : ग्राम घोंसे में मां मथुरासिनी पूजा महोत्सव में भक्ति जागरण ने जीते दिल
भाजपा ने मंत्री दीपक बिरुआ के बयान को गैर-जिम्मेदाराना कहा
भाजपा नेताओं ने यह भी सवाल उठाया कि यदि इन 86 बस्तियों को अवैध माना जाता है, तो सरकार ने इन इलाकों में पुलिस थाने, सरकारी स्कूल, अस्पताल जैसी सुविधाएं क्यों दीं. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2005 में भाजपा सरकार ने इन बस्तियों को टाटा लीज से बाहर किया था और 2014 में फिर से इन्हें लीज देने का प्रावधान बनाया था. लेकिन अब बस्तीवासी केवल लीज नहीं, बल्कि पूर्ण मालिकाना हक की मांग कर रहे हैं. भाजपा ने यह चेतावनी दी कि अगर सरकार अपने वादों से मुकरती रही और गरीबों को अपमानित करती रही, तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी और जनता के हक के लिए संघर्ष करेगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : धूमधाम से मनाया गया गिरिडीह के खंडोली में प्रकृति का सरहुल-बाहा बोंगा पर्व
भाजपा का दावा- 86 बस्तियों के हजारों लोग सड़क पर उतरेंगे
भाजपा ने मंत्री दीपक बिरुआ से अपने बयान पर माफी की मांग की है और साथ ही 86 बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक देने की आधिकारिक घोषणा करने की मांग की है. बैठक में भाजपा नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर सरकार और मंत्री जनता की आवाज को दबाने की कोशिश करेंगे, तो भाजपा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर निर्णायक संघर्ष करेगी. बैठक में मुख्य रूप से बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन साहू, साकची पूर्वी मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह आदि उपस्थित थे.