- छात्रों को विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यों से कराया गया परिचित
फतेह लाइव, रिपोर्टर


गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड स्थित श्री झारखंड नाथ प्लस टू उच्च विद्यालय तारा के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को कौशल विकास हेतु एक महत्वपूर्ण भ्रमण किया. इस दौरान छात्रों को प्रखंड कार्यालय के विभिन्न विभागों का दौरा कराया गया, जहां उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया और इनके महत्व को समझा. प्रधानाध्यापक प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि इस भ्रमण से बच्चों में रोजगार और कौशल विकास के अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ट्रैफिक चेकिंग को लेकर डीएसपी श्रीनीरज ने जारी किए सख्त निर्देश
टीम लीडर्स और छात्रों ने सीखा सरकारी विभागों का कार्य
इस भ्रमण के दौरान बच्चों को विभिन्न टीमों में बांटा गया था, जिनका नेतृत्व शिक्षक प्रदीप कुमार राय, शंभू यादव, अकबर अली, प्रभाकर कुमार, जितेंद्र कुमार और संजय कुमार कर रहे थे. व्यवसायिक शिक्षक विक्रम कुमार वर्मा और शमशाद हसन ने भी छात्रों को प्रखंड मुख्यालय के दर्जनों विभागों के कार्यों को समझने में मदद की. भ्रमण में भाग लेने वाले छात्रों में अनीश कुमार, सचिन कुमार, शैलेंद्र, दानिश, रोहित, पम्मी, सोनी, प्रियंका, वर्षा, सानिया, कोमल, शिम्पी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे.