- डीसी और एसएसपी ने नदी घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था का लिया जायजा
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर में रामनवमी के अवसर पर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ नदी घाटों का निरीक्षण किया. आज डीसी अनंय मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल के साथ अन्य अधिकारियों ने शहर के विभिन्न नदी घाटों का दौरा किया. इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी घाटों पर बिजली, पानी, साफ-सफाई और विसर्जन के दिन की व्यवस्था का जायजा लिया. डीसी अनंय मित्तल ने कहा कि सभी घाटों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जमुआ के रांगामाटी में ब्रिटिश शासन काल से मनाई जा रही है चैती नवरात्र पूजा
रामनवमी पर श्रद्धालुओं के लिए पूरी होगी सुरक्षा व्यवस्था
एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि शहर के सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जिसमें सादे लिवास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि कोई असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर पुलिस बल को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से अपने अनुष्ठान को पूरा कर सकें. यह निरीक्षण रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है.