- साकची जिला कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 46वें स्थापना दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया. साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने पार्टी के ध्वज का सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण किया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पितृपुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों ‘राष्ट्र प्रथम’ और ‘अंत्योदय’ के पथ पर चलने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : Potka : जुड़ी गांव में वासंती पूजा के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन
पार्टी स्थापना दिवस को विभिन्न मंडलों में मनाया गया
स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के सभी 28 मंडलों में भी जोश के साथ समारोह आयोजित किए गए. मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान आमजनों के साथ मिलकर लड्डू वितरण कर खुशियों का माहौल बनाया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रामनवमी पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी का पैदल मार्च
भाजपा ने जनसेवा और संगठन मजबूती का लिया संकल्प
जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है, जिसका श्रेय सभी कार्यकर्ताओं के अथक संघर्ष और समर्पण को जाता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के लिए पार्टी के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला.