- हज 2025 के लिए 90 से अधिक हाजियों ने ली ट्रेनिंग, रांची और चतरा से आए विशेषज्ञ
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































गिरिडीह के भंडारीडीह स्थित मरकज जामा मस्जिद में शनिवार को हज कमिटी ऑफ इंडिया एवं झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में हज 2025 के लिए जाने वाले हाजियों के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस ट्रेनिंग कैंप में गिरिडीह जिला के सैकड़ों हाजियों ने हिस्सा लिया, जिनमें लगभग 35 महिलाएं और 55 पुरुष शामिल थे. इस अवसर पर हज कमिटी, झारखंड की ओर से विशेष रूप से जनाब हाजी सिद्दीकी साहब रांची से तशरीफ लाए, जिन्होंने हाजियों को हज यात्रा की हर जरूरी जानकारी दी और बेहतरीन मार्गदर्शन प्रदान किया. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में चतरा से जनाब मौलाना अबू दरदा साहब उपस्थित रहे, जो हज ट्रेनिंग के अनुभवी मार्गदर्शक माने जाते हैं. उन्होंने भी हाजियों को संपूर्ण प्रक्रिया, धार्मिक अनुष्ठान और व्यवहारिक ज्ञान से अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : राज्य सभा सांसद सरफराज अहमद ने गांडेय में नेत्र जांच शिविर का किया निरीक्षण
हज के लिए जरूरी धार्मिक एवं व्यवहारिक जानकारी दी गई, हाजियों ने जताया संतोष
मरकज मस्जिद के इमाम हाजी इदरीस साहब ने भी हाजियों को नमाज़, एहराम, तवाफ और सफा-मरवा से संबंधित अहम जानकारियां दीं. इस ट्रेनिंग कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजुमन भंडारीडीह के सदर मोहम्मद तसलीम, सेक्रेटरी मुदस्सिर रियाज, प्रो. मंजूर आलम अंसारी, मोहम्मद आफाक, नौशाद रियाज, खालिद, मुनव्वर, चांद, अहमद, आसिफ, आबूबकर पप्पू आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई. डॉक्टर रियाज साहब ने जानकारी दी कि जल्द ही हाजियों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप भी उनके अस्पताल में आयोजित किया जाएगा. वार्ड पार्षद मोहम्मद अब्दुल्ला ने भी आयोजन में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की सराहना की और आयोजन समिति का आभार जताया.