जी टाउन गुरुद्वारा में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक कार्यकारी प्रधान के रूप में प्रकाश सिंह ही गुरुद्वारा कमेटी के रोजाना दैनिक कार्य देखेंगे, सीजीपीसी ने पहनाया सरोपा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में बैसाखी दिहाड़े के अवसर पर बिष्टुपुर गुरुद्वारा में आयोजित भव्य धार्मिक समागम में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने अपने संबोधन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रकाश सिंह का समयकॉल समाप्त होने पर उन्हें पदमुक्त करते हुए गुरुद्वारा कमेटी के नए प्रधान का चुनाव करने के लिए चुनाव प्रक्रिया आरंभ कर दी. साथ ही जब तक नया प्रधान चुन नहीं लिया जाता. तब तक वर्तमान प्रधान प्रकाश सिंह कार्यकारी प्रधान के रूप में गुरुद्वारा के दैनिक कार्यों को देखरेख करते रहेंगे.
इस मौके पर भगवान सिंह ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जिन लोगों पर गुरुद्वारा की कोई देनदारी है. वैसे लोग किसी भी चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. सूत्रों के अनुसार अब प्रधान की इस घोषणा से पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह भोगल, अमरजीत सिंह भामरा, सतपाल सिंह और कुछ लोगों के लिए आफत की घड़ी बनकर उभर सकती है.
इस मौके पर 3 वर्षों तक प्रधान प्रकाश सिंह की कमेटी द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें सीजीपीसी द्वारा सरोपा भेंट किया गया. इस मौके पर सीजीपीसी की ओर से चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू आदि मौजूद थे.
इधर, सुबह अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत विशेष कीर्तन दरबार में हजूरी रागी सतविंदर सिंह ने संगत को गुरु जस श्रवण कराया. वहीं वैसाखी के इतिहास से भी जागरूक किया गया. इस दौरान संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया. प्रधान प्रकाश सिंह के साथ ट्रस्टी गोपाल सिंह, मीत प्रधान हरदयाल सिंह, सचिव त्रिलोक सिंह, सुखदेव सिंह, कमलजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह आदि ने सेवा कार्य में संगत के साथ हाथ बांटा.