- नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज करने की घोषणा
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माह के अंदर दो जवान शहीद हो गए हैं. शनिवार को हुई मुठभेड़ और लैंड माइन विस्फोट में झारखंड जगुआर के जवान सुनील धान शहीद हो गए. इससे पहले 22 मार्च को सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुनील मंडल भी शहीद हो चुके थे. इस घटना के बाद राज्य के डीजीपी ने चाईबासा का दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को तेज करने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ ने श्रद्धा और उत्साह से मनाई बाबा साहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती
सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में सक्रिय नक्सलियों की पहचान भी की गई है. सारंडा के जंगलों में सक्रिय नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के सदस्य मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल और कई अन्य नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इन नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल ऑपरेशन चला रहे हैं, और चाईबासा में इसकी गंभीरता को देखते हुए सुरक्षाबलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.