- बालक-बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
- अतिथियों ने की बाबा साहेब की जीवनी पर चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































पोटका प्रखंड के पूटलुपुंग गांव स्थित अखिल झारखंड किसान समिति के कार्यालय परिसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई. हर साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मुख्य अतिथि भरत सरदार (विधायक संजीव सरदार के भाई), समाजसेवी रामचंद्र टुडू, टांगराईन पंचायत के मुखिया असित सरदार और कोवली थाना के एसआई सिद्धो मुर्मू उपस्थित थे. अतिथियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन संघर्ष व योगदान पर प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई
अंबेडकर की विचारधारा को अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि – अतिथि
इस अवसर पर बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन संयोजक धनपति मंडल ने किया, वहीं आयोजन में विशेष योगदान देने वाले सचिन लखन चंद्र मंडल को अतिथियों ने धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से असित सरदार को अखिल झारखंड किसान समिति का युवा अध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रम में सैकड़ों महिला-पुरुषों की भागीदारी रही जिनमें सुभाष पुराण, प्रसन्न महाकुंड, रंजीत मंडल, गायत्री मंडल, जगत जीवन मंगल, जयहरी सिंह मुंडा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.