फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के रामदास भट्ठा बाबा राम सिंह गुरूद्वारा से सिख संगत एवं प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में पहलगाम में धर्म पुछकर निर्दोष लोगों की हत्या किये जाने को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया. उपस्थित लोगों ने आतंकवादीयों की कायराना हरकत तथा आतंकवाद के खिलाफ कैडेंल मार्च निकालकर जमकर नारे बाजी की.
सभी नागरिकों ने एकजुट होकर प्रधान मंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री से मांग की, कि अब समय आ गया है पाकिस्तान एवं पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का और पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद खत्म करने का. आतंकवादियों को मुँहतोड़ जवाब देने का वक्त है.
मार्च में मुख्य रूप से सीजीपीसी पूर्व प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे, गुरूद्वारा के प्रधान सतनाम सिंह, मनमीत सिंह मनी, सुरेंद्र सिंह, गुरशरण सिंह, गुरविंदर सिंह मारवाह, गुरविंदर सिंह भाटिया, कमलजीत सिंह, कनिष्क सिंह मारवाह, नकष सिंह मारवाह, हरविंदर सिंह बंटी, हरविन्दर सिंह लाडी, रंजीत शर्मा, बिनोद कुमार, हरप्रीत कौर शालू, हरप्रीत कौर, जसविंदर कौर, सोनिया, रिजा मारवाह, गुरदीप कौर सीमा, जसवीर कौर, गुरमीत कौर ,सोनिया कौर मिन्हास, सीमा सदाना समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.