- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, बोलेरो भी बरामद
- फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर स्थित महिंद्रा शोरूम से बोलेरो गाड़ी चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के गरचांच गांव निवासी सबा करीम और बिहार के सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव निवासी गुड्डू कुमार महतो शामिल हैं. सबा करीम वाहनों से भरा कंटेनर लेकर शोरूम आया था और बोलेरो को उतारने के बाद अपनी साथी गुड्डू कुमार को चाबी दे दी, जो बोलेरो लेकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जल जीवन मिशन के पाइप चोरी करते ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार, 90 पाइप बरामद
शोरूम मैनेजर ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की
घटना की जानकारी मिलने के बाद शोरूम के मैनेजर संतोष गिरी ने एमजीएम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गालूडीह से चोरी की गई बोलेरो सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.