fateh live, health
गर्मियों के मौसम प्रभाव हमारे चहरे पर पड़ता है गर्मियों की तेज धूप त्वचा को झुलसा देती है, जिससे त्वचा पर काले धब्बे, रुखापन और जलन जैसी समस्याएं उभर आती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी खोई हुई त्वचा की चमक वापस पाना चाहते हैं, तो आयुर्वेद के इस चमत्कारी देसी उपाय को ज़रूर आज़माएं।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति का हुआ विस्तार
अपनए देसी उपाय
रात को सोने से पहले ताजे एलोवेरा जेल में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और इसे अपनी झुलसी त्वचा पर हल्के हाथों से लगाएं। सुबह उठकर ताजे पानी से चेहरा धो लें। एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और हल्दी के औषधीय गुण त्वचा की मरम्मत में मदद करते हैं।
फायदे:
-
झुलसी त्वचा को तुरंत राहत मिलती है
-
काले धब्बे और टैनिंग धीरे-धीरे कम होती है
-
त्वचा में प्राकृतिक निखार और चमक आती है
-
बिना किसी केमिकल के सुरक्षित उपचार
बेहतर परिणाम के लिए यह उपाय रोजाना रात को सोने से पहले अपनाएं। एलोवेरा शुद्ध और ताज़ा होना चाहिए, ताकि त्वचा को पूरा लाभ मिले। तो अब महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर खर्च करने की जरूरत नहीं, आयुर्वेद के इस खजाने से घर बैठे ही पाएं दमकती और स्वस्थ त्वचा!