फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जमशेदपुर चैप्टर द्वारा शनिवार को पंचायत गवर्नेंस वीक 2025 के अवसर पर सेमिनार का आयोजन शहर के रूसी मोडी सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थित लाइब्रेरी हॉल में किया गया. समारोह की शुरुआत जमशेदपुर चैप्टर की चेयरपर्सन सीएस शालिनी कुमारी अग्रवाल के स्वागत अभिभाषण से किया गया. सभा के पहले वक्ता कोलकाता से आए हुए सीएस विवेक मिश्रा ने उपस्थित सभी श्रोताओं को “मॉडल गवर्नेंस कोड, प्रमोटिंग ट्रांसपेरेंसी एंड एकाउंटेबिलिटी एट ग्रासरूट ” विषय पर विस्तार से बताया तथा पंचायत गवर्नेंस में कंपनी सचिव के भूमिका और अवसर के बारे में सभी को अवगत कराया.
यह भी पढ़े : BOLLYWOOD NEWS : पहलगाम हमले के बाद दिलजीत दोसांझ की फिल्म के बायकॉट की मांग की
सभा के दुसरे वक्ता सीएस अनिल कुमार दुबे ने “क्रिटिकल डाइमेंशन ऑफ़ कॉर्पोरेट रिस्ट्रक्चरिंग” विषय पर विस्तार से बताया तथा उपस्थित सभी श्रोताओं के प्रश्नों का उत्तर दिया. धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर चैप्टर के वाईस चेयरमैन सीएस अंकित मजूमदार ने दिया. सभा में मुख्य रूप से सीएस अंकित सिंह, सीएस राजेश मित्तल, सीएस शीतल स्वेन, सीएस सपना अग्रवाल, सीएस स्वेता शर्मा सहित 50 से अधिक सीएस के सदस्यगण एवं छात्र उपस्थित थे.